logo

डूंगरपुर : प्राथमिकी व पोर्टल पर शिकायत के बावजूद पीडि़ता को राहत नहीं, सदर थानान्तर्गत मेताली गांव का है मामला

डूंगरपुर। सदर थानान्तर्गत मेताली निवासी एकबेवा के साथ मारपीट के मामले में 13 मार्च को रिपोर्ट देने के बाद 15 मार्च को पुलिसअधीक्षक को परिवाद सौपा, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से अपराधिक तत्वों के हौंसले बुलंद है तथा वह पीडिता को बार-बार धमकी दे रहे है।

मेताली निवासी मंगली पत्नी मणीलाल कोटेड के साथ पप्पुपिता बदा बरण्डा, मनोहर पुत्र नानूराम, अमरा पुत्र हाजा तथासंदिप पुत्र नानुराम निवासी मेताली द्वारा आपसी रंजिश के चलते 13 मार्चको संध्याकालीन में इसके मकान के बाद बेवा के पुत्र अनिल के साथ जबरन मारपीट कर रहे थे।

उसके चिल्लाने के लिए बचाने के लिए गई तो उसके साथ गाली गलोच करते हुए चारों ने मिलकर घेर लिया तथा लटठ व पत्थरों के साथ मारपीट की जिससे उसको चोंटें आई।यही नहीं उसके साथ अभद्रता करते हुए घसिट कर ले जा रहे थे लेकिन जैसे तैसे करके उनके चंगुल से छूट कर वहां से भाग छूटे।

इसके बाद वह सदर थाना पहुंचे तथा अपनीरिपोर्ट के साथ मुल्जिमानो द्वारा की गई मारपीट के चलते आई चोंटो का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। लेकिन सदर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से अपराधीउसे लगातार धमकियां देते रहे जिस पर उसने
15 मार्च को परिवाद पेश किया। लेकिन इसके बावजूद भी जबपुलिस अधीक्षक द्वारा इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो 24 मार्चको प्रार्थिया द्वारा पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई गई है।

126
14656 views